Homeराजस्थानचितौङगढ प्रतापगढट्रक व बस की भिड़ंत में दो व्यक्ति घायल,truck and bus collision

ट्रक व बस की भिड़ंत में दो व्यक्ति घायल,truck and bus collision

truck and bus collision

@ महेन्द्र धाकड़

चितौड़गढ़। स्मार्ट हलचल।पारसोली थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर ट्रक के पीछे से खाली बस ने टक्कर मार दी। जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए। बता दे की घायलो को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र पारसोली लाया गया। पारसोली थाना अधिकारी देवेंद्र रजक ने बताया की बीती रात को कोटा-चितौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर लक्ष्मीपूरा के समीप कोटा से चितौड़गढ़ की ओर जा रही खाली स्लीपर बस अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। जिसमें बस चालक ग्वालियर निवासी सुनील एवं क्लासी अजय निवासी भिंड गंभीर घायल हो गए। जिनको एंबुलेंस की सहायता से सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र पारसोली लाया गया। उपचार के बाद घायलों की हालत गंभीर होने पर उदयपुर रैफर किया। सूचना पर पारसोली पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बस को क्रेन की मदद से पारसोली थाना लाया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -