पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । पुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा पुलिया के समीप मध्यरात्रि को एक ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रहा डंपर ट्रक से टकरा गया।हादसे में डंपर चालक की केबिन में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच शुरू की ।
पुर थाने के दीवान पीरू लाल ने बताया कि महेंद्र नाथ पिता नंदा नाथ उम्र 35 वर्ष निवासी रूपाहेली थाना गुलाबपुरा बीती रात को डंपर लेके अपने गांव जा रहा था, इसी दौरान लक्ष्मीपुरा पुलिया के समीप मध्यरात्रि को करीब 2.30 बजे आगे चल रहे ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से महेंद्र का डंपर ट्रक से टकरा गया।हादसे में महेंद्र कैबिन में फंसने से गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत से केबिन से बाहर निकाला और तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया ,जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुए मृतक के परिजनों को सूचना दी।
मृतक के परिजनों के आने के बाद थाना पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।पुलिस ने परिजनो की रिपोर्ट के आधार पर उक्त ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू करी।