भीलवाड़ा । हमीरगढ़ थाना पुलिस ने अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही 280 कार्टून बीयर व अंग्रेजी शराब के बरामद किए है । पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के अनुसार जब्तशुदा शराब कि अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रूपये है । भीलवाड़ा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, व अवैध हथियार की धरपकड के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत ए एस पी पारस जैन के निर्देशन व श्याम सुन्दर वृत्ताधिकारी, वृत्त सदर भीलवाडा के निकटतम सुपरविजन में हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। थाना प्रभारी ने बताया की 27 अक्टूबर को कांस्टेबल. विशम्बर दयाल ने सूचना देकर बताया की एक कन्टेनर ट्रक जो भीलवाडा की तरफ से चित्तोडगढ की तरफ आ रहा है जिसमें अवैध शराब होने की शंका है। उक्त सूचना पर थानाधिकारी व गठित पुलिस टीम एनएच 48 न्यु गिल पंजाब होटल के पास तख्तपुरा पहुॅची और नाकाबन्दी प्रारम्भ की, नाकाबन्दी के दौरान भीलवाडा की तरफ से कन्टेनर ट्रक आता हुआ नजर आया। थानाधिकारी हमीरगढ व पुलिस टीम द्वारा कन्टेनर को रूकवा कर चालक व खलासी से नाम पता पुछने पर ट्रक चालक ने अपना नाम बशीर व खलासी ने अपना नाम मुस्तकिम बताया। कन्टेनर ट्रक की तलाशी ली गयी तो कन्टेनर मे कोसमेटिक सामान के साथ हरियाणा निर्मित अवैध अग्रेजी शराब व बियर के कुल 280 कार्टुन भरा हुआ होना पाया गया । जिस कर ट्रक व हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर को जब्त किया गया व आरोपित बशीर पिता सत्तार मेव मुसलमान उम्र 41 साल निवासी गण्डवा थाना चौपानगी जिला अलवर, मुस्तकिम पिता शब्बीर मेव मुसलमान उम्र 26 साल निवासी गण्डवा थाना चौपानगी जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया और आबकारी एक्ट के मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।