बूंदी- स्मार्ट हलचल|नेशनल हाईवे 52 रामगंज बालाजी के पास आज कोटा से बूंदी की ओर आ रहे ट्रक में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक चालक रामगंज बालाजी की तरफ रॉन्ग साइड पर मुड़ रहा था तभी पीछे से आ रहे हैं ट्रक ने उसे बचाने के
लिए ब्रेक लगाए। ब्रेक लगाने पर बाइक ट्रक के नीचे आ गई और उसमें आग लग गई। इस दौरान बाइक चालक घायल हो गया। टक्कर के बाद ट्रक ने भी आग पकड़ ली आग की लपटे दूर दूर तक नजर आ रही थी।
सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया ट्रक में सवार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई जबकि बाइक चालक घायल है उसका इलाज चल रहा है। ट्रक सब्जियो से भरा हुआ था । आग लगने के कारण हाइवे के दोनों तरफ वाहनो की लंबी-लंबी कतारें लग गई।


