Homeराजस्थानअलवरगुना में पुलिया से नीचे गिरा ट्रक 04 की मौत, 04 की...

गुना में पुलिया से नीचे गिरा ट्रक 04 की मौत, 04 की हालत गंभीर,Truck fell down from the bridge

गुना में पुलिया से नीचे गिरा ट्रक 04 की मौत, 04 की हालत गंभीर

कमल सिंह लोधा

गुना: स्मार्ट हलचल/जिले में एक ट्रक पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 4 लोग गंभीर घायल हैं। घटना आज सोमवार तड़के 3.30 बजे एबी रोड पर म्याना से आधा किलोमीटर दूर का है । मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रक में 6 मजदूर, ड्राइवर और क्लीनर थे। रोड़ पर चलता हुआ ट्रक डिवाइडर को तोड़ते हुए पुलिया से नीचे जा गिरा। जिसमें 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में विष्णु उम्र 32, पुत्र रामपाल, मीर उम्र 30, पुत्र चोखेलाल, विकास उम्र 35 और रंजीत उम्र 25 पुत्र नत्थू सिंह की मौत हो गई। क्लीनर शाहरुख, ड्राइवर अशोक, नवाब समेत चार गंभीर घायल हैं। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मजदूर उत्तर प्रदेश में कानपुर के बताए जा रहे हैं। ड्राइवर अशोक रायबरेली का रहने वाला है। उसे ग्वालियर रेफर किया गया है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES