स्मार्ट हलचल/हरनावदाशाहजी क्षेत्र मे उप वन संरक्षक महोदय बारां के निर्देशानुसार व सहायक वन संरक्षक छीपाबड़ौद के निर्देशन में छीपाबड़ौद क्षेत्रीय वन अधिकारी हेमेंद्र शाक्यवाल के सुपरविजन मे अवैध खनन, अवैध कटान, अवैध अतिक्रमण व गैर वानिकी कार्यों की रोकथाम एवं विगत कई दिनों से कचनारिया नाका क्षेत्र के आस पास से मिल रही अवैध रूप से गीली लकड़ी को काटकर तस्करी की सूचना पर योजना बनाकर रोकथाम हेतु रेंज छीपाबड़ौद से गश्ती दल द्वारा अवैध रूप से पचमेल लकड़ी से भरा हुआ ट्रक परिवहन करते हुए जब्त किया। छीपाबड़ौद क्षेत्रीय वन अधिकारी हेमेंद्र शाक्यवाल ने बताया कि लक्ष्मण चौधरी पुत्र किशन लाल चौधरी निवासी बडवाली ढाणी जिला जयपुर को छीपाबड़ौद बाईपास रतनपुरा के पास से पीछा करते हुए पुलिस की मदद से पकड़कर जब्त शुदा वाहन को रेंज परिसर छीपाबड़ौद में खड़ा किया गया। राजस्थान वन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। इस दौरान वन विभाग की टीम से रिंकू मीणा, राजू मीणा, रमेश गढ़वाल तथा जितेन्द्र भार्गव समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे
हरनावदाशाहजी क्षेत्र मे वन विभाग की टीम द्वारा जब्त गिली लकड़ी का ट्रक।