( शशिकांत शर्मा)
स्मार्ट हलचल|भरतपुर जिले के बयाना उपखंड क्षेत्र में घटित हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। गोवर्धन पूजा के दिन हुए इस हादसे ने त्योहार की खुशियां मातम में बदल दीं। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार क्षेत्र में बयाना हिंडौन स्टेट हाईवे पर स्थित शेरगढ़ गांव के पास केहर सिंह गुर्जर (23) पुत्र निहाल सिंह निवासी बंध बारैठा, बयाना (भरतपुर) अपनी पत्नी को मायके मुर्रकी गांव छोड़कर बाइक से डुमरिया रेलवे स्टेशन जा रहा था की तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी तथा उसके सिर में गंभीर चोट लगने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार इस सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को बयाना कस्बे में स्थित उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया तथा मृतक के पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।