पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीमगंज थाना क्षेत्र के मंगलपांडे सर्कल के समीप मंगलवार को एक बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया।हादसे में घायल बाईक सवार को इलाज के जिला अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। भीमगंज थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लखन पिता राधेश्याम खटीक निवासी दादाबाड़ी अपने किसी कार्य से बाइक पर जा रहा था, इसी दौरान थाना क्षेत्र के मंगलपांडे सर्कल के समीप मंगलवार शाम को उसे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया।वहां समीप ही ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवान ने लखन को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है।शव का पोस्टमार्टम बुधवार को करवाया जाएगा।