Homeराजस्थानकोटा-बूंदीओवरब्रिज पर ट्रक पलटने से कई किलोमीटर लंबा जाम

ओवरब्रिज पर ट्रक पलटने से कई किलोमीटर लंबा जाम

मंगलवार रात्रि में भी लगा था जाम, यात्रियों को उठानी पड़ी परेशानी

बून्दी -स्मार्ट हलचल|जिले के लाखेरी उपखंड क्षेत्र में बुधवार को पापड़ी रेल्वे ओवरब्रिज पर सामानों से भरें ट्रक पलटने से भारी जाम लग गया। इससे पहले बीती रात मंगलवार को मेज नदी पुलिया पर ट्रक में भरा कोयला सड़क पर बिखर गया, जिससे लंबा जाम लग गया, कई घंटो तक वाहन जाम में फंसे रहे। पुलिस प्रशासन ने बड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया था। लाखेरी थाना पुलिस मंगलवार रात से ही जाम बहाल करवाने में लगी रही। ट्रक को साइड करवाने के लिए पुलिस ने क्रेन भी मंगवाई थी, लेकिन लंबा जाम होने के कारण एवं सड़क पर‌ वाहनों के आडे तिरछे फंसे होने के कारण जाम में फंस गई। मेगा हाइवे पर ट्रेफिक के दबाव अनुसार सड़क की चौडाई कम होने के कारण अक्सर जाम के हालात बनते हैं। मेज नदी पर सिंगल सडक होने के कारण एवं बडे़ कंटेनर के कारण एक तरफा ही यातायात चल पाता है। वही दूसरी ओर पापड़ी ओवरब्रिज पर भी जबरदस्त घुमाव होने के कारण दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।

घुमाव पर बडे़ वाहनों की टर्न लेने में बड़ी परेशानी

कोटा दौसा मेगा हाइवे पर अक्सर लबान इंटर एक्सचेंज पर घुमाव छोटा होने के कारण जाम लगता रहता है। कई बार क्षेत्रवासियों ने यहां पर सड़क की चौडाई बढ़ा कर सर्किल बनाने की मांग की है, परन्तु प्रशासन चैन की नींद सो रहा है। आए दिन लबान से लाखेरी तक जाम लगता रहता है, जिससे कोटा जाने वाले वाहन चालकों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है। ऐक्सप्रेस वे के वाहनों के कारण जाम लगना आम बात हो गई, और समीप के आमजन परेशानी झेल रहे हैं। आखिर जनप्रतिनिधियों का इस ओर क्यों ध्यान नही जाता है, जबकि ऐक्सप्रेस वे के शुरू होने से कई दुर्घटनाएं हो गई एवं आए दिन जाम लगता रहता है, जिससे आमजन को खासी परेशानी होती है। फिर भी जिम्मेदार मौन होकर बैठे है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES