गुरलाँ । हाईवे 758 पर गुरलाँ कारोई के बीच बीएम प्लाजा होटल के पास उदयपुर की तरफ से आ रहा ट्रक गाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया । गनीमत रही की हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ । ट्रक को वापिस सीधा खड़ा करवाया । हाईवे पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुचीं और जानकारी ली ।