भीलवाड़ा । पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत मांडलगढ़ थाना पुलिस ने एक ट्रक से प्रतिबंधित अवैध ख़ैर की लकड़ी का जखीरा पकड़ा साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया है ट्रक ओर माल को पुलिस ने जब्त कर लिया । मांडलगढ़ थाना प्रभारी उगमाराम ने बताया की आई पी एस ऑफिसर प्रोबेशनर उषा यादव सदर थाना अधिकारी ने सूचना देकर बताया की अमरतिया के पास खेत में ट्रक से अवैध रूप से ख़ैर की लकड़ी की तस्करी की जा रही है । जिस पर टीम ने मौके पर दबिश दी जहां खैर (कत्थे) की लकड़ियों का ढेर पड़ा था और साथ ही लकड़ी को ट्रक में भरने का काम किया जा रहा था । पुलिस ने ट्रक चालक अतुल शर्मा निवासी बसई मोहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश से अवैध लकड़ी के बारे में पूछताछ की संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया । पुलिस ने इसकी सूचना वन विभाग को दी । वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की तो आरोपी द्वारा अवैध रूप से पेड़ो से खैर की लकड़ियां काटकर तस्करी करना पाया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और 30 टन 570 किलो लकड़ी और ट्रक को जब्त किया ।













