Homeभीलवाड़ाट्रक से माल और डीजल चुराने वाला 5 हजार का ईनामी वांछित...

ट्रक से माल और डीजल चुराने वाला 5 हजार का ईनामी वांछित गिरफ्तार

भीलवाड़ा । एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी एवं धरपकड के लिए निरन्तर चलाए जा रहे अभियान के तहत् एएसपी राजेश आर्य शाहपुरा के सुपरविजन में और जितेन्द्र सिंह वृताधिकारी, गुलाबपुरा के सुपरविजन में थाना प्रभारी हनुमान सिह के नेतृत्व में टीम का गठन कर नामजद आरोपियों की तलाश की गई। पुलिस के अनुसार दिनांक 06.11.2024 को प्रार्थी सिद्धार्थ पिता सुरेश कुमार शर्मा फरीदाबाद हरीयाणा ने गुलाबपुरा थाने में रिपोर्ट पेश की ओर बताया की वह ट्रान्सपोर्ट कम्पनी मे काम करता है । 2 नवम्बर को ड्राईवर आसिफ उनकी गाडी एचआर 38 एजे 2199 को अमेजन सोहना से अहमदाबाद की लोड करके निकला। 3 नवम्बर को आसिफ ड्राईवर गाडी को गुलाबपुरा मे सडंक किनारे एक होटल अमन ढाबे पे गाडी को खडी करके फरार हो गया। जब मौके पर हमारी टीम पहुची तो पता चला कि गाडी मे मेटेरियल गायब है क्योकि पीछे के दरवाजे की सील कटी हुई थी और दरवाजे के कुंडे भी डैमेज थे। इसके साथ साथ गाडी मे से 600 लीटर डीजल भी गायब था। इस पूरी वारदात मे आसिफ के साथ 2 और व्यक्ति भी शामिल थे जिनका नाम मोहम्मद ईशाक और वारिश है। ड्राईवर व उसके साथियो ने कम्पनी का सामान व डीजल चुराया है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की । टीम द्वारा आरोपी मोहम्मद ईरशाद पिता फज्जर जाति मेव उम्र 34 साल निवासी पिनगवा थाना पिनगवा जिला नुह मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया गया व अन्य आरोपी मोहम्मद वारिस , मोहम्मद आसिफ की समय-समय पर पुलिस टीम द्वारा संकुनत पर जाकर तलाश की गई परन्तु आरोपी सकुनत से रूहपोश मिले जिस पर पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा द्वारा आरोपी मोहम्मद वारिस व मोहम्मद आसिफ पर 5-5 हजार का ईनाम घोषित किया गया। जिनमे से एक आरोपी मोहम्मद आसिफ पिता सब्बु उर्फ शाहबुदीन जाति मेव उम्र 23 साल निवासी बंदरवास झिमरवाट थाना पिंनगवा जिला नुह मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। टीम में हैड कांस्टेबल जगपाल सिह (विशेष योगदान) सुभाष, गोपाल शामिल रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES