भीलवाड़ा । प्रतापनगर थाना पुलिस ने ट्रक को खुर्द-बुर्द करने के मामले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी गिरोह बनाकर डिफाल्टर वाहनों को अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने के लिए किराये पर लेते थे। एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पारस जैन आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय भीलवाडा के निर्देशन में एवं हेमेन्द्र कुमार आरपीएस वृताधिकारी, वृत शहर भीलवाडा के निकटतम सुपरविजन में राजपाल सिहं पु.नि. थानाधिकारी थाना प्रतापनगर के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। दिनांक 29.07.2025 को प्रार्थी बद्रीलाल पिता रामलाल वैष्णव निवासी जाटो का खेडा आजादनगर थाना प्रतापनगर भीलवाडा ने रिपोर्ट दी और बताया की आरोपी 1. सम्पत सिहं 2. बालु सिंह 3. सरफराज उर्फ शेरू 4. फरजन 5. गोवर्धन द्वारा प्रार्थी के नाम पर एक ट्रक है जिसको उक्त आरोपियों द्वारा गिरोह बनाकर षडयंत्र पुर्वक किरायानामा, इकरार नामा लिखवाकर किराये पर ले लिया व किराए का तकाजा करने पर कहा कि हमने तेरा वाहन षडयंत्र पुर्वक किराये पर ले लिया है जिसको हम खुर्दबुर्द कर देंगें। आरोपियों द्वारा सोची समझी साजिश के तहत षडयंत्र रचकर प्रार्थी को धोखा देने की नियत से वाहन व दस्तावेजो को अमानतन प्राप्त कर उसे खुर्दबुर्द कर दिया और मेरे साथ धोखाधडी की है। उक्त रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की । गठित टीम द्वारा आरोपियों की लगातार गलत सूचना एकत्रित कर टीम द्वारा भरसक प्रयास कर आरोपी मो. सरफराज उर्फ शेरू व गोवर्धन को गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
गठित पुलिस टीमः-
टीम में राजपाल सिहं पु.नि. थानाधिकारी थाना प्रतापनगर, हैड कॉन्स्टेबल सुनिल, कांस्टेबल राकेश प्रतापनगर भीलवाडा (विशेष योगदान), प्रकाश शामिल थे ।
ये हुए गिरफ्तार
मो. सरफराज पुत्र मो. सब्बीर उम्र 41 साल निवासी गुलजार नगर थाना भीमंगज भीलवाडा
गोवर्धन पुत्र भैरूलाल शर्मा उम्र 50 साल निवासी गायत्रीनगर मालोला रोड थाना प्रतापनगर भीलवाडा













