पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । पुर थाना क्षेत्र के धुलखेड़ा के समीप बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार को अपनी चपेट में ले लिया।हादसे में बाईक सवार की मौत हो गई।युवक की मौत की सूचना के बाद मृतक के परिजनों ओर समाजजनों ने जिला अस्पताल की मोर्चरी पर अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। समाज के राजू मेराशी ने बताया कि हमारे समाज के इरफान पिता फारुक मीर उम्र 20 वर्ष बुधवार को बाइक पर गंगापुर से भीलवाड़ा आ रहा था इसी दौरान पुर के समीप धुलखेड़ा के पास वह एक होटल पर चाय पीने रुका ,और वह चाय की होटल के वहां अपनी बाइक पर बैठा था इसी दौरान अचानक एक ट्रक तेज रफ्तार में आई और उसे अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुर थाने की गाड़ी मौके पर आई और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया । मृतक बहुत गरीब परिवार से है ओर उसकी पत्नी ,एक बच्चा और मां बाप है,जो इस हादसे के बाद बेसहारा हो गए है ।हमारा पूरा मीर समाज यह चाहता है कि मृतक के परिवार को सरकार की तरफ से उचित मुआवजा मिले और ट्रक ड्राइवर को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।जब तक हमारी मांगे नहीं मान ली जाती तब तक हम यही पर बैठे रहेंगे और शव नहीं उठाएंगे। उसके बाद उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश की उचित मुआवजा और आश्वाशन के बाद मामला शांत हुआ ।