मूलचंद पेसवानी
शाहपुरा। शाहपुरा थाने के अंतर्गत रहड़ गांव के पास रविवार शाम को हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रहड़ निवासी बन्नालाल (45) पुत्र लक्ष्मण माली, हीरालाल (61) पुत्र कल्याण माली और भैरूलाल (60) पुत्र छोगा माली रविवार शाम बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। गांव के नजदीक एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बाइक सवार बन्नालाल उछलकर ट्रक के टायर के नीचे जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, हीरालाल और भैरूलाल गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना की सूचना मिलते ही शाहपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


