Homeराजस्थाननाकाबंदी के दौरान ट्रक रुकवाया, कपड़ो की आड़ में देखा तो उड़...

नाकाबंदी के दौरान ट्रक रुकवाया, कपड़ो की आड़ में देखा तो उड़ गए पुलिस टीम के होश, फटे पुराने कपड़ों की गांठों के बीच मिली 70 लाख रु की अवैध शराब

सिरोही । सिरोही जिले में शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंडार पुलिस थानाधिकारी प्रवीण कुमार आचार्य की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने वहां से गुजर रहे एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली, तो उसमें फटे पुराने कपड़ों की गांठों के नीचे छिपाकर रखी गई पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड के 729 कार्टन पाए गए। यह शराब सप्लाई के लिए गुजरात ले जाई जा रही थी। आवश्यक कार्रवाई के बाद शराब एवं ट्रक को जब्त कर लिया गया। इस मामले में ट्रक चालक खारिया, पुलिस थाना चोहटन, जिला बाड़मेर निवासी रईस पुत्र साले मोहम्मद तथा खलासी पराडिया, पुलिस थाना चोहटन, जिला बाड़मेर निवासी जुनुसखान पुत्र जुमाखान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ कर और जानकारियां जुटाई जा रही हैं। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई गई है। कार्रवाई में मंडार पुलिस थाना के उपनिरीक्षक फगलूराम (विशेष भूमिका), कांस्टेबल कुलदीप सिंह, सोहनलाल, आसूराम, हनुमान पूनिया एवं आरएसी कांस्टेबल सुरेश कुमार शामिल रहे। जिले में शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस द्वारा बीते 6 माह में 26 बड़ी कार्रवाइयां की गई हैं। इसमें शराब के 5680 कार्टन जब्त कर 14 ट्रक एवं 12 छोटे वाहन जब्त किए गए हैं। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES