अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आखिर हुआ क्या है? उन्होंने जब से यूएस राष्ट्रपति का पद दूसरी बार संभाला है, एक के बाद एक ऐसे कदम उठाए, जिससे सुपर पावर अमेरिका की साख पर बट्टा लगा है। ट्रंप ने फिर से कुछ ऐसा फैसला लिया, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए। एक ही दिन में उन्होंने अपने दो निर्णयों से भारत और पाकिस्तान के बीच एक दिलचस्प स्थिति पैदा कर दी है। पीएम मोदी को अपना ‘दोस्त’ बताने वाले ट्रंप ने ट्रेड डील को लेकर भारत से बड़ा धोखा किया है। उन्होंने भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ के साथ अतिरिक्त जुर्माने का ऐलान किया। दूसरी तरफ पाकिस्तान के साथ तेल भंडार विकसित करने को लेकर समझौता किया है।
‘दोस्त’ मोदी से ट्रंप की ये कैसी खुन्नस!
यही नहीं ट्रंप ने यहां तक संकेत दे दिया कि पाकिस्तान भविष्य में भारत को तेल बेच सकता है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर ट्रंप ने लिखा कि हमने पाकिस्तान के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत पाकिस्तान और अमेरिका अपने विशाल तेल भंडार विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगे। हम उस तेल कंपनी को चुनने की प्रक्रिया में हैं, जो इस साझेदारी का नेतृत्व करेगी। कौन जाने, हो सकता है कि वह किसी दिन भारत को तेल बेचें