रायपुर 22 अप्रैल । पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भींटा मे भामाशाह एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमान धर्मा भाई गुर्जर द्वारा विद्यालय के 282 बच्चों को इको क्लब के अनुसार अग्नि, वायु ,जल आकाश, पृथ्वी तत्व के अनुसार टी-शर्टो का वितरण किया गया जिसकी लागत 73500रू की रही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गर्मियों को देखते हुए पशु पक्षियों के लिए दाने व पानी की व्यवस्था करना हर मानव का कर्तव्य है। इस अवसर पर आपके साथ भवर नाथ , उगम नाथ, नारायण गुर्जर एवं चतर सिंह मुख्य अतिथि रहे।
विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमान राजवीर काजला ने कहा कि भींटा क्षेत्र के भामाशाहों ने समय-समय पर बच्चों व विद्यालय को जरूरत के अनुसार दान दिया है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार से भवानी सिंह, धर्मेंद्र ,शर्मेन्द्र चेतन मीणा तोलाराम रेगर दयाशंकर बोकोलिया, सुरेश चंद्र यादव, राजेश्वरी वर्मा ,अंजेश कुमारी, मनोहर लाल मीणा मंजू वैष्णव ,जगदीश रेगर, कैलाश चंद्र सुथार मय स्टाफ इस अवसर पर मौजूद रहा।