भीलवाड़ा । फूलिया कलां उपखण्ड क्षेत्र की नवगठित ग्राम पंचायत खेड़ा हेतम के जोरा का खेड़ा गांव का मामला सामने आया है, जहां राजकीय प्राथमिक विद्यालय के मासूम छात्र-छात्राएं आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। विद्यालय भवन की छत जर्जर व टूटी होने के कारण प्रशासन द्वारा स्कूल भवन को कंडम घोषित कर जमींदोज करवा दिया गया था। इसके बाद सरकार द्वारा नए विद्यालय भवन के निर्माण हेतु आज तक कोई फंड जारी नहीं किया गया। हालात इतने गंभीर हो गए कि मजबूर होकर ग्रामीणों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर टीन शेड लगवाया ।













