(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर | स्मार्ट हलचल/ग्राम पंचायत विजयपुरा के तुर्कियावास में स्थित पीर बाबा आश्रम में मंगलवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में नेहड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन मंदिर के महंत श्योरामदास महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे हुई, जहां स्थानीय कलाकार जयराम ठेकला, जगराम माऊ और कान्हा गुर्जरी ने नल दमयंती की कथा सहित अन्य धार्मिक नेहड़ों की प्रस्तुतियां दीं। श्रद्धालुओं ने इन प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया और पूरे आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर भामाशाहों ने मंदिर में गायों के लिए चारा दान करके अपनी श्रद्धा व्यक्त की। कार्यक्रम में कृष्ण दास महाराज, रामावतार भड़ाना, राजेश फागना और कान्हा हवलदार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।