(शशिकांत शर्मा)
स्मार्ट हलचल|भरतपुर जिले के कस्वा वैर में बावड़ी वाले हनुमान जी के मंदिर के पास (TUS MG) टी यू एस. एम जी. चौपाटी ओपनिंग, स्थान हलेना रोड बावड़ी वाले हनुमान जी मंदिर के पास में वैर में उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बहादुर सिंह कोली , डॉक्टर शैलेश दिगंबर सिंह विधायक डीग कुम्हेर, कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर की गई।
जिसमें बंटी सिंह, महेश गोयल द्वारा सभी का साफा माला एवं श्री श्री 1008 बाबा मनोहर दास का प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें कस्बा वैर अतिथि गणों में नगरपालिका अध्यक्ष विष्णु महावर, अधिशासी जितेंद्र कुमार गर्ग, पूर्व अध्यक्ष मुकेश सैनी ,मंडल अध्यक्ष संतोष धाकड़ सभी का भव्य स्वागत हुआ,अग्रवाल समाज अध्यक्ष पप्पू पोस्टमास्टर, एडवोकेट मानसिंह सैनी, मुरारी लाल एडवोकेट, लोकेश अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।