सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/यहां बदमाशों के खिलाफ जारी अभियान के क्रम में एक और शातिर अपराधी पुलिस की गोली से घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान उसके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।अब पुलिस के फरार हुए जो साथियों के बीच तलाश कर रही है। बदमाशों से पुलिस की यह मुठभेड़ साढ़ इलाके में पुलिस चेकिंग के दौरान हुई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भीतरगांव धरमपुर मार्ग पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान धरमपुर बंबा की तरफ से आ रही दो बाइक को रोकने का प्रयास किया गया।
बदमाशों ने पुलिस जीप पर फायरिंग कर दी। गोली जीप के अगले शीशे पर लगी।
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। दो अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल बदमाश की पहचान बिधनू थाना क्षेत्र के रहने वाले चंद्रशेखर उर्फ नितिन के रूप में हुई है।
पुलिस ने बदमाश के पास से एक 315 बोर का देशी तमंचा, दो कारतूस और चोरी किया हुआ विद्युत तार बरामद किया है। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी के अनुसार, आरोपी पर पहले से ही चोरी और मारपीट के 11 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अब पुलिस फरार दो अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।