Homeराजस्थानकोटा-बूंदीपशु चोरी के प्रकरण मे 2 आरोपी गिरफ्तार,मुल्जिम अमीन व सरबीत को...

पशु चोरी के प्रकरण मे 2 आरोपी गिरफ्तार,मुल्जिम अमीन व सरबीत को किया गिरफ्तार

चोरी की गई 3 बकरियो को किया बरामद चोरी की वारदात में प्रयुक्त होण्डा सिटी कार जप्त

बूंदी- स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया की पुलिस थाना नैनवां द्वारा पशु चोरी के प्रकरण मे प्रभावी कार्यवाही करते हुए दो अपराधी अमीन पुत्र दोलत उम्र 18 साल 2 माह निवासी नगर रोड नैनवां जिला बून्दी|2- सरबीत पुत्र सलीम उम्र 32 साल निवासी कच्ची बस्ती निवाई थाना सदर निवाई जिला टोक को गिरफ्तार कर चोरी की गई 03 बकरिया को बरामद कर वारदात में प्रयुक्त एक होण्डा सिटी कार को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है ।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 28.09.2025 को फरियादी ने एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की मैं चेतराम पुत्र सोराज निवासी सुन्थली पुलिस थाना नैनवा जिला बून्दी राजस्थान का निवासी हूँ। दिनांक 26.09.2025 को मध्य रात्री करीब 12 बजे के आस पास के वाक्या है, में मजदुरी के कार्य से नैनवा निवास करता हूँ मेरा मकान ग्राम सुन्थली में स्थित है मेरे मकान के सामने एक बाडा है जिसमें हमारी बकरीया बंदी हुई थी कल मध्य रात्री को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमारी 3 बकरीयो को चोरी कर लिया गया।। हमने आस पास काफी तलाश किया लेकिन चोरी करने वाले के बारे में कही पर कोई जानकारी नहीं मिली। उक्त घटना पर प्रकरण न. 276/2025 धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया

जिला पुलिस अधीक्षक बून्‍दी द्वारा चोरी, लूट, नकबजनी, की वारदातो पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए अपराधियो की त्वरित गिरफ्तारी कर चोरिना माल की शत प्रतिशत रिकवरी के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशो की पालना में उमा शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी के मार्गदर्शन मे एवं राजूलाल मीणा वृताधिकारी वृत नैनवां के सुपरविजन में कमलेश शर्मा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नैनवां के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का मोका मुआयना किया गया व घटनास्थल से तकनीकी साक्ष्य जुटाये जिससे मुल्जिमान को चिन्‍हित किया जाकर मुल्जिमान 1-अमीन पुत्र दोलत उम्र 18 साल 2 माह निवासी नगर रोड नैनंवा 2- सरबीत पुत्र सलीम उम्र 32 साल निवासी कच्ची बस्ती निवाई थाना सदर निवाई जिला टोक को गिरफ्तार कर चोरी की गई 03 बकरियो को बरामद किया गया तथा वारदात मे प्रयुक्त एक होण्डा सिटी कार को जप्त किया गया । आरोपी नशे के आदी है और नशे का शोक पुरा करने क लिये चोरी करते थे। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES