(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर|स्मार्ट हलचल|स्थानीय थाना पुलिस ने शनिवार को चोरी के मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार मुण्डावरा निवासी मुकेश सैनी सीमेंट के पीलर बनाने का कार्य करता था, लेकिन जुलाई माह में बरसात के कारण उसका प्लांट बंद था। इसी दौरान मौका पाकर दो युवकों ने वहां से पीलर निर्माण में उपयोग होने वाली 33 लोहे की प्लेटें चोरी कर लीं। घटना की जानकारी मिलने पर जुलाई 2025 में मुकेश सैनी के बड़े भाई बजरंग सैनी ने थाने में दोनों संदिग्ध युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और शनिवार को मुण्डावरा निवासी कैलाश (27) पुत्र मातादीन जाति रैगर तथा सूरज (28) पुत्र जगदीश प्रसाद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि चोरी गई लोहे की प्लेटों को बरामद किया जा सके।


