रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। जिले के सागवाड़ा थाना पुलिस ने 2 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बाबा का वेश बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी एक व्यक्ति से सोने की चैन और अंगूठी के साथ ही कैश की ठगी कर ले गए थे। पुलिस ने उनके कब्जे से चैन ओर अंगूठी बरामद कर ली है। सागवाड़ा थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि बालकृष्ण भट्ट निवासी घोटाद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया की 9 जून को वह बाइक लेकर सागवाड़ा से अपने घर घोटाद जा रहा था। लक्ष्मणपुरा के पास जाते ही एक सिल्वर कलर की कार ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ी। आगे जाकर कार रुक गई। पास जाते ही कार में बैठे लोगो ने हाथ से इशारा कर बुलाया। कार में ड्राइवर के पास ही एक नागा साधु का वेश धारण कर एक व्यक्ति बैठा हुआ था। सीमलवाड़ा जाने का रास्ता पूछते हुए उससे बातें करने लगे। उसे भगवान की बातें करते हुए उलझाया। इसके बाद वह बाबा के कहे अनुसार ही सब कुछ करने लगा। इसके बाद उससे गले में पहनी सोने की चैन, अंगुली के पहनी सोने की अंगूठी ले ली। वहीं, जेब से 8 हजार रुपए कैश भी ले गए। इसके बाद बाबा भगवान तेरा कल्याण करे कहते हुए निकल गए। इसके बाद उसे ठगी की भनक लगी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटना से जुड़े हुए रास्ते पर 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। 70 डेरों की तलाशी ली। वारदात में प्रयुक्त कार के नबर से बदमाशों को ढूंढा। इस पर पुलिस ने राजेशनाथ (39) पुत्र बाबूनाथ मदारी निवासी तैयबपुरा मदारीवास कपड़वज जिला खेड़ा गुजरात ओर नटवरनाथ (43) पुत्र मीरखनाथ उर्फ छलानाथ मदारी निवासी लूनावाड़ा जिला पंचमहल महीसागर गुजरात को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों हीं आरोपियों ने वारदात कबूल कर ली है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से ठगी गई चैन ओर अंगूठी को बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस उनसे और पूछताछ कर रही है। जिसमें राजस्थान और गुजरात में कई वारदातें खुलने की संभावना है।













