Homeराजस्थानअलवरसायबर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

सायबर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

एक बाल अपचारी भी किया गया निरूद्व

कब्जे से 04 एण्ड्राईड मोबाईल फोन व 06 सिम कार्ड जब्त

नकली सोने की ईटों को आधे रेट में बेचने के नाम पर करते थे ठगी

 रेखचन्द्र भारद्वाज

जुरहरा, जिला डीग: स्मार्ट हलचल/जुरहरा थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम भंडारा के जंगल से नकली सोने की ईटों को आधी रेट में बेचने का झांसा देकर सायबर ठगी करने वाले मुल्जिमान तौहिद पुत्र दीनू जाति मेव निवासी ग्राम भंडारा थाना जुरहरा व अजरूद्वीन पुत्र सपात जाति मेव उम्र 27 साल निवासी ग्राम भंडारा थाना जुरहरा को मय तीन एण्ड्राईड मोबाईल फोन मय पांच सिम कार्ड के गिरफतार किया गया है साथ ही एक जना मौके से भागने में सफल रहा। भागने वाले को शनिवार को मुखिबर की सूचना पर ग्राम भंडारा के जंगल से ही एक एण्ड्राईड मोबाईल फोन व एक फर्जी सिम कार्ड के पकडा जो कि नाबालिग होने से उक्त बालक को निरूद्व किया गया है। मुल्जिमान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES