बानसूर।स्मार्ट हलचल|स्थानीय थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंद्रांडा के घासी का वाला में डेयरी संचालक पर फायरिंग कर मंथली व जान से मारने की धमकी देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार शाम को कस्बे के मुख्य बाजारों में दोनों आरोपियों का जुलूस निकाला। वृताधिकारी दशरथ सिंह ने बताया कि बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने शुक्रवार को इंद्रांडा के घासी का वाला में मंथली की मांग को लेकर डेयरी में फायरिंग करते हुए डेयरी संचालक के साथ मारपीट कर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने गुरूवार को इंद्रांडा की पहाड़ियों में महिलाओं के कपड़े पहनकर छुप रहें आरोपी धर्मपाल यादव व मनोज यादव को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने नारायणपुर तिराहे से उप जिला अस्पताल तक पैदल मार्च करवाते हुए उनका महिला वेष में ही जुलूस निकाला और मेडिकल के लिए उप जिला अस्पताल बानसूर लेकर गए जहां उनका मेडिकल करवाया । उन्होंने बताया कि घटना में शामिल दो आरोपी अभी फरार चल रहे है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।


