ओमप्रकाश शर्मा
स्मार्ट हलचल/पावटा|प्रागपुरा पुलिस ने अपहरण एवं सामुहिक दुष्कर्म करने के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। घटना कि पीड़िता के पिता ने 14 सितम्बर 2025 को प्रागपुरा पुलिस थाने में उपस्थित होकर दो अभियुक्तों के खिलाफ अपनी पुत्री का अपहरण कर सामुहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज, जयपुर से मिले निर्देश पर वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई शुरू की गई। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपुतली वैभव शर्मा के निर्देशन में तथा वित्ताधिकारी विराटनगर शिप्रा राजावत के सुपरवीजन में तथा प्रागपुरा थानाधिकारी कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मी रामभरोश, पुरण मल, रामजीलाल, श्रीराम, रितेश, भींवाराम को शामिल कर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। प्रागपुरा थानाधिकारी कश्मीर सिंह ने बताया कि गठित पुलिस टीम द्वारा अपहरण एवं सामुहिक दुष्कर्म करने के दो अभियुक्तों मालीराम गुजर उम्र 24 वर्ष पुत्र भैरूराम निवासी रावतो की ढाणी तन टोरडा ब्राह्मणान जिला कोटपुतली -बहरोड एवं मनीष गुजर उम्र 22 वर्ष पुत्र धूनाराम निवासी चोलावा रूपपुरा थाना प्रागपुरा जिला कोटपुतली -बहरोड को अथक प्रयास कर गिरफ्तार किया गया है।


