Homeराजस्थानजयपुरहत्या के प्रयास में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार 

हत्या के प्रयास में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार 

 ओमप्रकाश शर्मा

स्मार्ट हलचल/ पावटा/जिला कोटपुतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों कि गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपुतली वैभव शर्मा के सुपरविजन में एवं शिप्रा राजावत वृताधिकारी विराटनगर के निर्देशन में तथा थानाधिकारी प्रागपुरा राजेश कुमार के नेतृत्व में हैड कानि सायरमल, कानि मनोज, शीशराम, रितेश, अशोक की विषेश टीम गठित कर प्रभावी कार्यवाही शुरू की गई। थानाधिकारी प्रागपुरा राजेश कुमार ने बताया कि 24.12.2022 को परिवादी मुकेश कुमार गुजर (30)पुत्र बनवारी लाल गुर्जर निवासी चाचा नेहरू नगर ढाणी छाजाला थाना प्रागपुरा ने उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाया था कि अभियुक्तगण ने जान से मारने की नीयत से मेरे साथ मारपीट कर फायर कर दिया। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। इस पर थानाधिकारी प्रागपुरा राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित विषेश टीम ने कार्रवाई शुरू कर फरार अपराधी की तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान रामपाल गुजर पुत्र रामस्वरूप गुजर निवासी खेड़की मुक्कड़ थाना पनियाला जिला कोटपुतली-बहरोड़ एवं विक्रम सिंह उर्फ धोलाराम गुर्जर पुत्र जगदीश निवासी खेड़की मुक्कड़ थाना पनियाला जिला कोटपुतली-बहरोड़ को गिरफ्तार किया गया है।

 

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES