स्मार्ट हलचल/चौमहला/रविवार को चौमहला सहित क्षेत्र में सुबह से शाम तक बरसात हुई जिससे क्षेत्र के नदी नाले उफान पर रहे,चौमहला रावतपुरा के बीच छोटी काली सिंध नदी की रपट पर पानी होने से चौमहला रावतपुरा सुवासरा मार्ग बंद रहा,वही चाचुर्णी नदी की रपट पर पानी होने से गंगधार बडौद मार्ग बंद रहा। चौमहला में सुबह से शाम तक ढाई इंच बरसात हुई।
चौमहला सहित क्षेत्र में रविवार सुबह से बरसात का क्रम शुरू हुआ जो शाम तक जारी रहा इस दौरान कभी झमाझम तो कभी हल्की बरसात हुई तेज बरसात से क्षेत्र के नदी नाले उफान पर रहे,छोटी काली सिंध नदी उफान पर रहने से चौमहला रावतपुरा मार्ग पर बनी रपट पर पानी रहने से चौमहला,रावतपुरा साकरिया सुवासरा मार्ग बंद रहा,वही गंगधार ढाबला मार्ग पर स्थित चाचूर्णी नदी की रपट पर पानी होने से गंगधार ढाबला बडौद मार्ग दोपहर से शाम तक बंद रहा,इस दौरान बसे चार पहिया वाहन नदी के दोनो ओर घंटो खड़े रहे,क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात से कुओं का जल स्तर बड़ने लगा,कई गांवों में कुएं लबालब हो गए,कोलवी का खाल उफान पर रहने से खाल का पानी दुर्गा माता मंदिर परिसर में घुस गया, यहां स्थित शिव मंदिर में एक एक फिट पानी रहा,श्रद्धालुओ ने पानी के बीच ही अभिषेक किए।
तहसील सूत्रों के अनुसार रविवार सुबह से शाम 4 बजे तक 63 एमएम बरसात दर्ज की गई तथा 1 जून से अब तक 722 एमएम बरसात दर्ज की गई।