ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तोड़गढ़ जिले के शंभूपुरा थाना अंतर्गत बुधवार शाम को सावा शंभूपुरा रोड पर आदित्य सीमेंट फेक्ट्री के पास ही एक हादसा जो गया जिसमें एक व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी में सामने आया कि एक बाइक सवार अपनी बाइक से शंभूपुरा की ओर आ रहा था इस दौरान ट्रक यार्ड बाहर सामने से तेज गति से आई बाईक अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई जिससे बाइक सवार व्यक्ति जख्मी होकर घायल हो गया, राहगीरो ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया।
45 मिनिट तक रोड पर पड़ा रहा, एम्बुलेंस नही पहुंची
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घायल 45 मिनिट तक रोड पर पड़ा तड़पता रहा, सामने ही आदित्य सीमेंट प्लांट, जहां कई बार सूचना के बावजूद एम्बुलेंस 45 मिनिट तक भी अंदर से निकलकर बाहर रोड पर घायल पड़े मरीज तक नही पहुंच पाई जिस पर मौके पर मौजूद लोगों ने रोष जताया, उनका कहना है कि पहले भी ऐसा कई बार हुआ कि फेक्ट्री से एम्बुलेंस समय पर नही पहुंचती है।
मुख्य रोड के खड्डे बन रहे जानलेवा
क्षेत्रवासियों ने बताया कि आदित्य सीमेंट से निकलने वाली भारी गाड़ियों की वजह से ही फेक्ट्री के सामने ओर आसपास रोड पर खड्डे हो रहे जिससे आएदिन दुर्घटनाए होती है लेकिन ना तो फेक्ट्री प्रबन्धन ध्यान दे रहा ना ही प्रसासन जिससे यह रॉड दिन ब दिन जानलेवा साबित होती जा रही है, खराब रोड की वजह से ही वहाँ से गुजर रहे एक ओर व्यक्ति गुरुवार दोपहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, गनीमत यह रही कि उसने हेलमेट पहना था, तो हेलमेट पूरा टूट गया लेकिन बड़ा हादसा होने से टल गया, यह क्षतिग्रस्त रोड आये दिन ही हादसों का कारण बन रहा है, लोगो ने रोड को जल्द सही करवाने की मांग की है।


