(मोहम्मद आज़ाद नेब)
जहाजपुर/स्मार्ट हलचल/शहर के शाहपुरा रोड पर हीरो शोरूम के सामने दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार, संतोष नगर निवासी प्रकाश उर्फ मिश्रीलाल खटीक (40) और कीर मोहल्ला निवासी महेंद्र पुत्र नाथूलाल कीर (18) की बाइकें आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सवारों को सिर में गहरी चोटें आईं और वे मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरन्त अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चश्मदीदों के अनुसार, बाइकों की रफ्तार तेज थी जिससे बाइक नियंत्रण नहीं रहने के कारण टक्कर हुई।