नयापुरा जेल के पास की घटना, इलाके में सनसनी • मामूली कहासुनी ने लिया हिंसक रूप
स्मार्ट हलचल/कोटा शिक्षा नगरी कोटा के नयापुरा थाना इलाके में बुधवार को रोड रेज की एक डरावनी घटना सामने आई। सेंट्रल जेल के पास कार और बाइक की मामूली टक्कर के बाद बाइक सवार बदमाशों ने कार में बैठे दो सगे भाइयों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया।
क्या है पूरा मामला? जानकारी के अनुसार, कार सवार दोनों भाई बाजार से घर लौट रहे थे। तभी जेल के पास उनकी कार की एक बाइक से हल्की टक्कर हो गई। इस पर बाइक सवार युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब कार सवार भाइयों ने विरोध किया, तो बदमाशों ने आव देखा न ताव, चाकू निकालकर उन पर टूट पड़े।
गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती हमले में दोनों भाई खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


