(महेन्द्र)
भीलवाडा| स्मार्ट हलचल| भीलवाड़ा में भारतीय सिन्धू सभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आगामी 27 व 28 दिसम्बर को कानपुर में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में प्रदेश से प्रदेशाध्यक्ष ईश्वर मोरवाणी व संरक्षक मोहनलाल वाधवाणी के नेतृत्व में 17 प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।
इससे पहले, सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ हरीशेवा उदासीन सनातन आश्रम में महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन से चर्चा कर आर्शीवाद व मार्गदर्शन प्राप्त किया। महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन ने सिन्धू चिन्ह का ध्वज संगठन बैठकों के लिये भेंट किया।
सभा के जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन ने सिन्धू सभा की ओर से सिन्धी भाषा, साहित्य व संस्कृति से युवा पीढी व मातृशक्ति के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सिन्धू सभा की ओर समाज के हर वर्ग को जोडकर आयोजन करने को भी प्रेरणादायी बताया।













