धनराज भंडारी
सुनेल 24 फरवरी
स्मार्ट हलचल/हर तरफ इत्र और मनमोहक फूलों की महक, फिरोजी रंग के परिधाना और कलकत्ते के फूलों व मेवाओं की 51 मालाओं से सुशोभित होती श्याम बाबा की अलौकिक छटा, केले के पत्तों, फल और बेला व चमेली जैसे सुगंधित फूलों से सजा बाबा का दरबार, इस दिव्य दृष्य के साथ बिखरी भक्ति के स्वर लहरियां, हर भक्त का मन ऐसे मनभावन दृष्य को देखकर प्रफुल्लित था। मौका नगर के कृषि उपज मंडी प्रांगण श्री श्याम मित्र मंडल सेवा समिति सुनेल के तत्वाधान मे आयोजित 2 दिवसीय श्याम महोत्सव कार्यक्रम के दुसरे दिन बाबा का भव्य कीर्तन का।
कीर्तन का शुभारंभ श्याम बाबा की पूजा अर्चना के साथ किया गया। गणेश वंदना, सरस्वती वंदना व गुरु की वंदना के बाद शुरू हुआ भजनों का सिलसिला जो देर रात्रि तक चला। इस अवसर पर अभिषेक नामा जयपुर ने साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा, मनीष अवाना पछपहार ने नाव मेरी मज़धार मे आयी और लेहरो से पार हुयी, गौरी गोयल इंदौर ने लाल लंगोटो हाथ मे सोटो थारी जय हो पवन कुमार, निखिल खत्री इंदौर ने छोटो सो कन्हैया मेरा हर दम करें धमाल लड्डू गोपाल मेरे लड्डू गोपाल आदि एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित सैकड़ो की तादात में श्रद्धालु नाचने पर मजबूर कर दिया। कीर्तन में कई फूट ऊंचे मंच पर विराजमान खाटू श्याम की प्रतिमा के लोगों ने बारी-बारी दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। कीर्तन से पूर्व बाबा का भव्य दरबार , छप्पन भोग, उत्सव स्थल की सजावट, आतिशबाज़ी आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।