—->खेलों को आपसी भाईचारे की भावना से खेले-रमेशचंद धाकड़।
महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल|नगर फोर्ट पलाई कस्बे में वीर तेजाजी मंदिर परिसर में वीर तेजाजी महाराज विकास सेवा समिति व संकल पंचो की ओर से तेजाजी महाराज का तीन दिवसीय विशाल मेले के उपलक्ष में दूसरे दिन दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी व समिति उपाध्यक्ष रमेशचंद धाकड़ व भगवान माली रहे।प्रतियोगिता का उद्धघाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी व समिति उपाध्यक्ष रमेशचंद धाकड़ व भगवान माली ने फीता काटकर शुभारम्भ किया।दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता को मुख्य अतिथि रमेश चंद धाकड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा की मेले भारतीय संस्कृति के धरोहर है। खेलों को आपसी भाईचारे व खेल की भावना से खेलें। उन्होंने मंदिर निर्माण में दोनों ने समिति को 2200 रु नगद राशि भेंट की है।समिति अध्यक्ष सुदामा मीना व क्रीड़ा सचिव पवन धाकड़ ने बताया की कबड्डी का उद्धघाटन मैच पलाई व दादाभूना टीम के बीच खेला गया।उद्घाटन मैच दादाभुना टीम ने 15 अंकों से विजेता रही|
4 सितंबर गुरुवार को मेला समापन, सम्मान समारोह व मुकेश छेला म्यूजिकल ग्रुप द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, उन्होंने ने बताया की समारोह के मुख्य अतिथि देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर होंगे| इस अवसर शा.शि.धर्मराज मीणा, आशाराम मीना, जगदीश फोजी, समिति अध्यक्ष सुदामा मीना, राजूलाल धाकड़, पवन धाकड़, बाबूलाल धाकड़, गिर्राज धाकड़, बालकृष्ण शर्मा, शाहरूख खां, सुरेन्द्र जैन, लोकेश पांचाल, रामकिशन गुर्जर सहित आमजन थे मौजूद।