नीरज मीणा
मंडावर। स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र के समीप ग्राम पंचायत उकरूंद के मीन भगवान मंदिर पर आयोजित हुए दो दिवसीय विशाल सुड्डा दंगल समापन समारोह कार्यक्रम में बुधवार को मुख्य अतिथि महवा विधायक राजेंद्र मीणा पहुंचे। जहां कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा फूल बरसाकर माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। जिसे लेकर गांव मे पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम दिखाई दिए। नीरज मीणा ने बताया कि 13 जनवरी को मदनदास महाराज की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया। जहां कथा के समापन को भव्य रूप देने के लिए ग्रामीणों द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां कर मंगलवार को गांव में दो दिवसीय सुड्डा दंगल का विशेष आयोजन किया गया, जो क्षेत्र के लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। इस दंगल में सुड्डा गायको की अनेकों नामी पार्टियां अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिनके बीच रोचक मुकाबला देखने को मिले। इस दौरान सुड्डा दंगल कार्यक्रम के समापन पर प्रदेश के महवा विधायक राजेंद्र मीणा अतिथि के रूप में शिरकत की। जहां राजनेताओं के आगमन और दंगल की लोकप्रियता को देखते हुए प्रशासन और मंदिर कमेटी ने सुरक्षा व बैठक व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। उन्होंने बताया कि महाराज की पुण्यतिथि पर आयोजित इस वार्षिक उत्सव को लेकर ऊकरूंद सहित पूरे मंडावर क्षेत्र में भारी उत्साह बना हुआ है।













