Homeराजस्थानअलवरसड़क दुघर्टना में दो की मौत

सड़क दुघर्टना में दो की मौत

सड़क दुघर्टना में दो की मौंत

बानसूर।स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती नारायणपुर के घाटा रोड पर निमडी के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक ने जयपुर ले जाते समय दम तोड़ दिया। घायल 5 लोगों में से 4 का इलाज नारायणपुर सीचएसी में चल रहा है व एक अन्य घायल को जयपुर रेफर किया गया है।नारायणपुर थाने के हेड कॉन्स्टेबल हेमराज ने बताया कि दोपहर 12 बजे सूचना मिली कि निमड़ी गांव में एक कार पलट गई। जिसमें 7 युवक सवार थे। सूचना पर मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को नारायणपुर सीएचसी पहुंचाया गया। कार में सवार सभी लोग बानसूर के रहने वाले हैं और टहला में नीलकंठ के दर्शन करने जा रहे थे। हादसे में हिमांशु शर्मा पुत्र नरेश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सक्षम पुत्र मनोज सैन ने जयपुर जाते समय दम तोड़ दिया। घायल पंकज मीणा, कमलेश स्वामी, अमित कुमार, सीताराम का नारायणपुर सीएचसी में और घायल सुमित का जयपुर में इलाज चल रहा है।जानकारी के अनुसार हिमांशु शर्मा ई-मित्र की दुकान पर काम करता था, आज रविवार की छुट्टी होने पर अपने दोस्तों के साथ टहला में नीलकंठ महादेव के मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। हिमांशू के पिता एक प्राइवेट स्कूल में कर्मचारी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES