Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़⚽जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के दो फुटबॉल खिलाड़ियों का राजस्थान टीम में...

⚽जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के दो फुटबॉल खिलाड़ियों का राजस्थान टीम में चयन⚽*

*💐जिले के खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर💐*

*💐⚽जिलाध्यक्ष पूरण आंजना सहित समस्त खेल प्रेमियों ने दी शुभकामनाएं⚽💐*

निंबाहेड़ा/चित्तौड़गढ़ |स्मार्ट हलचल| जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के दो होनहार प्रतिभावान खिलाड़ियों मनदीप सिंह सोलंकी पिता सूर्यप्रकाश सिंह सोलंकी और शुभम सिंह पिता मनोज सिंह का राजस्थान टीम में चयन हुआ है। रविवार को राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा टीम की घोषणा की गई। टीम अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित नेशनल चैंपियनशिप संतोष ट्रॉफी–79 में भाग लेने के लिए असम रवाना हुई।

जिले के दोनों फुटबॉल सितारों की इस उपलब्धि के लिए जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष पूरण आंजना,कोषाध्यक्ष मनोज पारख,जकी अहमद,मोहम्मद कुरैशी,रामकिशन चौधरी,सचिव फैसल खान,संयुक्त सचिव इफ्तेखार अहमद,धर्मेंद्र सिंह तंवर,राजेश जैन,कार्यकारिणी सदस्य मुकेश मेघवाल ,रफीक खान सहित समस्त खेल प्रेमियों और शुभचिंतकों ने दोनों होनहार प्रतिभाओं को राजस्थान टीम में चयन होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी

जिला सचिव फैसल खान ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा जयपुर में संतोष ट्रॉफी के फाइनल राउंड में राजस्थान टीम चयन के लिए राजस्थान के जिला फुटबॉल संघों के खिलाड़ियों का कैम्प लगा रखा था। इस कैम्प के माध्यम से बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन कर राजस्थान टीम की घोषणा की गई जिसमें जिला फुटबॉल चित्तौड़गढ़ के मनदीप सिंह और शुभम सिंह ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन का चयनकर्ताओं का दिल जीता और राजस्थान टीम में जगह बनाने में सफल रहे ।

राजस्थान टीम असम में 21 जनवरी से आयोजित होने वाली नेशनल चैंपियनशिप संतोष ट्रॉफी के फाइनल राउंड में भाग लेने के लिए सोमवार को रवाना हुई। टीम अपना पहला मैच 21 जनवरी को उत्तराखण्ड की टीम से खेलेगी। समस्त खेलप्रेमियों ने राजस्थान टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए टीम को शुभकामनाएं दी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES