Homeराजस्थानअलवरदौसा में सड़क हादसों में दो की मौत, 8 घायल

दौसा में सड़क हादसों में दो की मौत, 8 घायल

दौसा। स्मार्ट हलचल|जिले में शनिवार को 3 अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 महिलाओं समेत 8 लोग घायल हो गए। पहला हादसा जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे स्थित बाईपास पर हुआ, जहां बेकाबू ट्रेलर ने डिवाइडर पार कर ट्रक व बाइक को टक्कर मार दी।हादसे में बाइक सवार गब्बर खान (45) निवासी गफूर बस्ती गणेश मंदिर के पास महवा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रहीम खान (42) निवासी मोटूका रोड महवा घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है। यहां ट्रेलर और ट्रक की भिड़ंत के बीच बाइक सवार चपेट में आ गए थे।

एक्सप्रेस वे पर कार पलटी, एक की मौत दूसरा हादसा

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर पिलर नंबर 190 के पास पापड़दा थाना क्षेत्र में हुआ। यहां तेज स्पीड कार का टायर फटने से बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में कार सवार ओमप्रकाश (50) निवासी अहमदाबाद की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। ये सभी मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे। हादसे की सूचना पर पापड़दा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया।

महवा में दो कारों में आमने-सामने भिड़ंत

तीसरा हादसा महवा क्षेत्र में हिंडौन रोड़ स्थित खटाना पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां दो कारों में आमने-सामने हुई भिड़ंत में 2 महिलाओं सहित 4 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए महवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट में घायल हुए सभी लोग गुजरात के रहने वाले हैं जो वृंदावन से कैला देवी जा रहे थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES