हाईवे पर जंगली सुअर आजाने से उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी मार गई।
बूंदी- स्मार्ट हलचल|जिले के लाखेरी के देईखेडा थाना क्षेत्र से गुजर रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को तडके चहींचा के समीप मेज नदी कि पुलिया के आगे सड़क पर अनियंत्रित होकर कार पलटी मार गई। जिससे कार सवार दो जनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और अन्य लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची देईखेडा थाना पुलिस ने कार सवार घायल व मृतकों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। यहां पर दो जनों की मौत की पुष्टि हुई और अन्य घायलों को उपचार के लिए कोटा रैफर कर दिया।
जंगली सुअर आने से हुआ हादसा
कार्यवाहक थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि छोटूलाल गुर्जर निवासी नावड, गिरिराजनाथ
निवासी रामलपुरा, मानसिंह योगी, शिवचरण योगी, विकास योगी निवासी डींगों व जयकिशन गुर्जर निवासी रामसिंहपुर। लालसोट यह सभी साथी अपने गांव से उज्जैन दर्शन करने के लिए रात्रि को बोलेरो कार में सवार होकर निकले थे। दिली मुम्बई एक्सप्रेस वे पर लबान टोल से आगे व चहींचा गांव के निकट बनी चम्बल नदी पुलिया के आस पास सड़क पर जंगली सुअर आजाने से उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी मार गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची देईखेड़ा थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने छोटूलाल गुर्जर व पप्पू योगी को मृत घोषित कर दिया व घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए कोटा रेफर कर दिया। वहीं मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के पहुंचने के बाद मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किए गए। परिजनों से मिली रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर लिया गया है।