स्मार्ट हलचल|बानसूर के गांव कोथल में एक ही परिवार के दो पक्षों में बाजरे की फसल कटाई करने को लेकर झगड़ा हो गया। मारपीट में दो महिलाएं सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को बानसूर राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।मामन सिंह ने बताया कि पिछले तीन सालों से जमीन के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा है उनके ही परिवार के भंवर सिंह पहले ही अपनी जमीन बेच चुके हैं।बची जमीन का अभी बटवारा नहीं हुआ है।मामन सिंह ने बताया कि जब वे अपनी जमीन पर कटाई कर रहे थे तभी दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया जिससे बीच बचाव करने आए लोग घायल हो गए । जिससे सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। भंवर सिंह की ओर से पुलिस में शिकायत दी है तथा दूसरे पक्ष की ओर से अभी कोई शिकायत नहीं दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।


