स्मार्ट हलचल|सुनेल,13 अक्टूबर।क्षेत्र के लालगंाव में सोमवार शाम को एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से दो जने गंभीर घायल हो गए। एसआई हरिसिंह ने बताया कि लालगांव निवासी प्रकाशचंद लुहार (35) सीएचसी सुनेल में पर्चो बयान में बताया कि वह और कल्याण भील ठाकुर (70) घर के बाहर बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे कि राजपुरा गंाव निवासी कैलाश धाकड़ ने अनियंत्रित ट्रैक्टर से टक्कर मार दी। इसे प्रकाशचंद लुहार और कल्याण भील ठाकुर घायल हो गए। जिन्हें सुनेल चिकित्सालय में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया। वही पुलिस ने ट्रैक्टर चालक कैलाश धाकड़ के खिलाफ मुकादमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी।


