पावटा, मनीष कुमार सैन
स्मार्ट हलचल/प्रागपुरा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो लुटेरी दुल्हन गुडिया एवं शारदा देवी को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक कोटपूतली रंजिता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 जनवरी 2024 को रामसिंह पुत्र कैलाश चन्द जाट निवासी प्रेमनगर ने प्रागपुरा थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 23 जनवरी 2024 को होटल ग्रीन पार्क पावटा में दोनों भाईयों की शादी समपन्न हुई । जिसमें रामसिंह की शादी शारदा पुत्री नत्थूराम जाति नायक निवासी वार्ड नं.8 रामदेव मन्दिर के पास गंगानगर राजस्थान एवं छोटे भाई राजू की शादी गुड़िया पुत्री त्रिलोक चन्द जाति नायक निवासी जैन दाल मील के पास बीकानेर राजस्थान के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार समपन्न हुई। जिसमें शारदा व गुड़िया की माताजी बनकर कमला देवी तथा उनका भान्जा और उनकी दोयती मौजूद थे। इसके अलावा बिचौलिया एक पण्डित तथा एक बिचौलिया भालोजी निवासी सुभाष जाट मौजूद था। सुभाष जाट की इन लडकियों के बिचौलिये सोहन लाल पण्डित से पहचान थी। सुभाष ने पण्डित से जान पहचान करवाकर सगाई करवाई। दोनों ने शादी की मध्यस्तता की तथा सोहन लाल और कमला देवी उनके घर लगन लेकर आये। बाद में 23 जनवरी 2024 को शादी करवाई। इससे दो माह पूर्व 5 दिसम्बर को बीकानेर गुड़िया के घर दोनों की सगाई करवाई। सगाई के नाम पर एक लाख रुपये सोहन लाल पण्डित ने लिए। तथा इसके अलावा कमला देवी एवं पण्डित सोहन लाल ने 6 लाख रुपये लिए। इसके अलावा शादी का खर्चा 5 लाख रुपये अलग से खर्च हुआ। 23 जनवरी 2024 शादी के बाद दोनों दुल्हन उनके साथ रह रही थी। लेकिन पण्डित सोहन लाल एवं कमला देवी ने पुनः 6 लाख रुपये की मांग करते हुए कहा कि रूपये देने पर ही दोनों दुल्हन तुम्हारे साथ रहेगी तथा रुपये न देने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर जेल भेज देने की बात कही। तथा दोनों लडकियां भी इसी प्रकार की धमकी देती रहती है। परिवादी ने कहा कि इन सभी लोगों का यह असामाजिक तत्वों का गिरोह है। ये सभी लोग शादी का झांसा देकर रुपये ऐठने का काम करते हैं। प्रकरण में थानाधिकारी थाना प्रागपुरा राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में सरीक गुड़िया पुत्री त्रिलोक नायक व शारदा देवी पत्नी बनवारी लाल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।