31 को होगा वरघोड़ा एव अभिनन्दन समारोह।
ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|हुक्म संघ के नवम पट्टधर परम पूज्य आचार्य भगवन श्री 1008 श्री रामलालजी म.सा. की कृपा से मुमुक्षु बहन सीए अपेक्षा सुराणा (22) और रिया सुराणा (17) पुत्री प्रदीप सरोज सुराणा निवासी चंदनपुरा, चित्तौड़गढ़ की जैन भागवती दीक्षा 3 नवम्बर 2025 को बीकानेर के देशनोक में निर्धारित की गई है।
दीक्षा अवसर पर पांच दिवसीय कार्यक्रम रखे गए हैं। 29 अक्टूबर को शाम 7 से 10 बजे तक मांगलिक धाम में भक्ति संध्या तथा 31 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे वरघोड़ा और 10 बजे अभिनंदन समारोह होगा।
श्री साधुमार्गी जैन संघ, चित्तौड़गढ़ ने सभी कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है।


