नीरज मीणा
मंडावर।स्मार्ट हलचल/ थाने क्षेत्र में चल रहे अवैध बजरी खनन माफियाओं के खिलाफ सर्च अभियान चालू है जिसमें महानिरीक्षक पुलिस रेंज जयपुर अजयपाल लाम्बा (आईपीसी), पुलिस अधीक्षक दौसा सागर राणा (आईपीसी), वृताधिकारी वृत महवा रमेश चंद्र तिवाड़ी (आईपीसी), निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी कमलेश कुमार मीणा के नेतृत्व में अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ सर्च अभियान चालू कर रखा है खनिज विभाग टीम के साथ कार्यवाही करते हुए। बजरी से भरे हुए दो टैंक्टरो ट्रौली को जप्त किया गया है और दो युवकों को गिरफ्तार किया। दिनांक 19/03/2025 को पुलिस थाना मंडावर द्वारा अवैध खनन करने वालो के खिलाफ चलाए गए। अभियान में कार्यवाही करते हुए। अवैध खनन में परिवहन करते हुए दो बजरी से भरे हुए ट्रैक्टरों ट्रौली को जप्त किया उक्त दोनों टैंक्टरो चालक मोहरसिंह पुत्र लल्लीराम जाति मीना निवासी मुकंदपुरा तहसील लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर, रमजान पुत्र हरिसिंह जाति मेव उम्र 30 निवासी ज्योना खेड़ा पहाड़ लक्ष्मणगढ़ ,अलवर को गिरफ्तार किया गया।जिनमें खिलाफ प्रकरण सं.94/2025 धारा 303(2) बीएनएस व 4/21 एमएमडीआर एक्ट व 94/2025 धारा 303(2) बीएनएस व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज करवाया गया है।
कार्रवाई टीम
थानाधिकारी कमलेश कुमार मीणा, हरदयाल, रमेश चंद्र, विरेन्द्र सिंह , भागचंद, संदीप सैनी,सोमवीर, विक्रम सिंह, नंदकिशोर, सोहन सिंह टीम ने कार्यवाही की।