दो ट्रक आपस में भिड़े-चालक बाल-बाल बचे,
– एक ट्रक के आगे से उड़े परखच्चे-बड़ा हादसा टला
टोंक/पीपलू,(शिवराज बारवाल मीना) । स्मार्ट हलचल/हाईवे सड़कों पर आएदिन कोई न कोई घटना सुनने को अवश्य मिल जाती है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया, जहां जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे पर थाना बरोनी क्षेत्र के मोटूका रायल्टी नाके के सामने मंगलवार देर रात्रि दो ट्रक आपस में भिड़ गए, जिसमें एक ट्रक के सामने के परखच्चे उड़ गए। वहीं सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों ट्रक जयपुर से कोटा की ओर जा रहे थे, जिसमें आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया, जिसके चलते पीछे से आ रहा ट्रक आगे चल रहे ट्रक में जा घूंसा। हालांकि दोनों ट्रकों के आपस में भिड़ने की वजह से कोई अनहोनी व जनहानि की घटना घटित नहीं हुई है, वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नेशनल हाईवे कार्मिको ने दोनों ट्रकों को किनारे कराकर ट्रैफिक को बहाल कराया गया।