रणवीर सिंह चौहान
. स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी. भवानी मंडी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 9 किलो 435 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा सहित दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर व अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा तथा भवानी मंडी पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार के सुपरविजन में थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत भवानी मंडी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज दौराने गस्त अरुण कौशिक आर पी एफ भवानी मंडी के सहयोग से गांव बुढ़नपुर से झालावाड़ रोड के कच्चे रास्ते पर खाल के पास थाना भवानी मंडी से अवैध मादक पदार्थ अफीम निर्मित डोडा चूरा जप्त कर आरोपी राहुल कुमार पुत्र शिवलाल जाति लोहार उम्र 22 साल निवासी गुराडिया खुर्द तथा गोविंद पुत्र दौलत राम जाति मेघवाल उम्र 19 साल निवासी मेघवाल मोहल्ला पगारिया को गिरफ्तार किया इन दोनों के पास 9 किलो 435 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया इस अवैध डोडा चूरा बरामद की में शामिल पुलिस टीम में थाना अधिकारी स्वयं व उप निरीक्षक धनराज गोचर ,कांस्टेबल नवीन कुमार, रमेश कुमार सुरेंद्र कुमार आदि शामिल थे