Homeसीकरराजगढ़ में ट्रक से बैटरी चोरी करते दो युवक पकड़े गए

राजगढ़ में ट्रक से बैटरी चोरी करते दो युवक पकड़े गए

( बजरंग आचार्य)

​सादुलपुर-स्मार्ट हलचल|राजगढ़ पुलिस थाना में सोमवार को एक ट्रक मालिक ने बैटरी चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत के अनुसार, शनिवार रात को दो व्यक्तियों ने ट्रक से बैटरी चुराने का प्रयास किया, लेकिन मालिक और उनके बेटे के आने पर वे भाग निकले।
​पीड़ित, सीताराम (उम्र 70 वर्ष), निवासी वार्ड 27, रामबास, राजगढ़ ने पुलिस को बताया कि उनका ट्रक (नंबर आरजे 10 जी 0441) 28.11.25 को रात करीब 9:30 बजे उनके घर के आगे खड़ा था। इसी दौरान, उन्हें बाहर ‘कटकट’ की आवाज सुनाई दी। जब सीताराम और उनके बेटे सुमेर ने बाहर जाकर देखा, तो दो व्यक्ति उनके ट्रक से बैटरी निकालते हुए पाए गए।
​दोनों आरोपी उन्हें देखकर तुरंत मौके से फरार हो गए। सीताराम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने दोनों व्यक्तियों को पहचान लिया है। उनके नाम राहुल उर्फ टोकणिया और कृष्ण हैं, और वे दोनों राजगढ़ के निवासी हैं। सीताराम ने यह भी दावा किया है कि इन दोनों ने हाल के दिनों में 6-7 अन्य वाहनों से भी बैटरी चोरी की है।
​सीताराम की लिखित रिपोर्ट के आधार पर, पुलिस थाना राजगढ़ ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जाँच सहायक उप-निरीक्षक श्यामलाल को सौंपी गई है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES