सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में पुलिस चौकी पर बुधवार को आगामी त्यौहार को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें ईद व गणगौर का त्यौहार सादगी व भाईचारा से मनाने की अपील की । सीएलजी सदस्यों की बैठक मांडलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक बाबू लाल विश्नोई व बड़लियास थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत के द्वारा की गई, जिसमें ईद व गणगौर का त्यौहार भाईचारे के साथ मनाने की अपील की । बैठक ओनलाइन का ठगीं, ओटीपी सक्रैन से सावधान रहने की अपील की, लड़कियों के साथ लड़कों का भी ध्यान रखना आदि के बारे में बताया । जिस दौरान कन्हैयालाल जाट, शंकरलाल जाट, गोपाल जाट, कालू सिंह, गोपाल राव, अमरचंद गाड़री, प्रियदर्शी पारिक, ओमप्रकाश काष्ट, राधेश्याम सोनी, बाबू खान, अल्लाह बक्ष, अब्दुल हमीद, रमजान अली, शेरु इमरान आदि कई सदस्य मौजूद रहे ।।













